Blog: ये 5 एग्री बिज़नेस बनाएंगे आपको अमीर

अगर आप एग्री बिज़नेस करने की सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं क्योंकि आज हम आपको ऐसे 5 एग्री बिज़नेस बताने वाले जो इस वर्ष अगर आप शुरू करते हैं तो बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं ये बिज़नेस आप गाँव या शहर, कहीं पर भी कर सकते हैं तो आइये जानते हैं टॉप 5 एग्री बिज़नेस!

वर्मी कम्पोस्टिंग बिज़नेस

विश्व में बढ़ते आर्गेनिक प्रोडक्ट की मांग के कारण भारत में भी इसका असर दिख रहा है इसलिए किसान भी आर्गेनिक खेती की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं और आर्गेनिक खेती में आर्गेनिक खादों की भी जरूरत होती है तो आप इस मार्केट गैप को पूरा कर सकते हैं वो भी वर्मीकम्पोस्ट बिज़नेस के साथ! अगर आप वर्मीकम्पोस्ट के बारे में नहीं जानते हैं तो आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट संस्थान से इसकी ट्रेनिंग ले सकते हैं और अपनी वर्मीकम्पोस्ट यूनिट लगा सकते हैं. इस बिज़नेस को आप कम पैसों से भी शुरू कर सकते हैं और ज्यादा पैसों के साथ भी!

एग्री टूरिज्म

लोग घूमना बहुत पसंद करते हैं चूँकि लोग अब अधिकतर शहरों में ही रहते हैं, लेकिन उनको गाँव का वातावरण पसंद होता है लेकिन काम के कारण उन्हें मजबूरी में शहर में रहना पड़ता है लेकिन जब भी उन्हें अवसर मिलता है तो वो गांव की ओर भागते हैं तो आपके पास मौका है इसको बिज़नेस में बदलने का! इसमें आपको अपने फार्म में लोकल और आर्गेनिक, प्राकृतिक चीजों को बढ़ावा देना है और इसका सोशल मीडिया के जरिये प्रचार प्रसार करना है और जो भी लोग इस तरह के ट्रेवल में इंटरेस्टेड होंगे वो आपके फार्म पर घूमने आएंगे और आप उनसे टिकट फीस ले सकते हैं.

आर्गेनिक फार्मिंग

जबसे कोविड-19 आया तब से लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक रहने लगे हैं और इसी कारण से लोग आर्गेनिक प्रोडक्ट का सेवन अधिक करने लगे हैं तो इन्हीं कारणों से आपके पास भी मौका है इसे बिज़नेस में बदलने का! आप आर्गेनिक खेती करके उसको मार्किट में अधिक दामों में बेच सकते हैं और कुछ सालों तक आर्गेनिक खेती करने के बाद आपको आर्गेनिक खेती का सर्टीफिकेट भी मिल जायेगा जिसके कारण लोगों का आप पर भरोसा और भी बढ़ेगा. 

मशरुम फार्मिंग

मशरुम फार्मिंग एक ऐसा बिज़नेस है जिसे आप एक कमरे से भी शुरू कर सकते हो और कुछ ही दिनों में लाखों रूपये कमा सकते हो अगर आप मशरुम फार्मिंग के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते हैं तो आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट संस्थान से कुछ दिनों की ट्रेनिंग ले सकते हैं और इसके बाद आप भी इसको आसानी से उगा सकते हैं बाद में आप अपने मशरुम को अपनी लोकल मार्किट और मंडी में बेच कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

फार्म इक्विपमेंट रेंटल सर्विस

जैसा कि आप जानते हैं कि भारत में किसानों के पास उतनी खेती योग्य जमीन नहीं होती कि वो प्रत्येक खेती के यंत्र ले सकें क्योंकि वो बहुत महंगे पड़ते हैं तो आप इस बात को बिज़नेस में उपयोग कर सकते हो और इक्विपमेंट रेंटल सर्विस शुरू कर सकते हो जिसमें आप खेती के जरुरी यंत्रो को किसानों को किराये पर दे सकते हो. इसमेंआप किसानों से यंत्र ले सकते हो जिनके पास हों और उनको दे सकते हो जिनके पास न हों और बीच में कुछ अपनी फीस ले सकते हो. इसके बाद चाहो तो इसे Franchize मोडल बिज़नेस में भी बदल सकते हो और एक कंपनी भी बना सकते हो.

इन 5 एग्री बिज़नेस में आपको कौन सा बिज़नेस बेस्ट लगा आप कमेंट में बता सकते हो ऐसी ही जानकारियों के लिए हमसे व्हाट्सप्प पर जुड़ें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *