सरसों से करें ये बिज़नेस लाखों कमाएं

सरसों की खेती तो कई लोग करते हैं लेकिन सरसों से किये जाने वाले कई ऐसे बिज़नेस हैं जिन्हें बहुत कम लोग करते हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये सरसों से किये जाने वाले बिज़नेस, सरसों की खेती से भी ज्यादा पैसा कमा के देते हैं तो फिर आइए जानते हैं कि ये कौन से बिज़नेस हैं.

आर्गेनिक खाद

जी हाँ, आर्गेनिक खाद में भी इसका उपयोग होता है. सरसों की खली (केक) को आर्गेनिक खाद के रूप में उपयोग किया जाता है क्योंकि इसमें कई ऐसे तत्व होते हैं जो मिट्टी को फायदा पहुंचाते हैं.

कॉस्मेटिक उत्पाद 

देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की कॉस्मेटिक इंडस्ट्री बहुत ग्रो कर रही है इसलिए जिसमें सरसों से बने उत्पाद भी उपयोग किये जाते हैं जैसे सरसों को तेल, रिलीफ बाम, आदि. आप भी सरसों से कुछ कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बना सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

प्रोसेस्ड फ़ूड

प्रोसेस्ड फ़ूड की इंडस्ट्री कई करोड़ की है जिसमें कुछ योगदान सरसों का भी है कुछ ऐसे प्रोडक्ट भी हैं जो सरसों फ्लेवर के साथ आते हैं जिनमें स्नैक्स और अचार  आदि शामिल हैं.

ट्रेड और एक्सपोर्ट

आज भारत से कई अरबों का सामान विदेशों में बेचा जाता है और आपके पास भी मौका है सरसों को विदेशों में भेजने का! क्योंकि अगर आप विदेशों में अपनी सरसों को बेचते हैं तो आप भारत की तुलना में कई गुना प्रॉफिट कमा सकते हैं.

सरसों शहद प्रोडक्शन

अब आप यह सोच रहे होंगे कि यह सरसों शहद क्या होता है तो जैसा कि आप जानते हैं कि शहद हमारे शरीर के लिए कितना फायदेमंद होता है वैसे ह सरसों के भी कई फायदे होते हैं इसलिए दोनों का मिक्स कांसेप्ट है सरसों शहद! इसे बनाने के लिए सरसों के खेत के पास ही में मधुमक्खी पालन करते हैं और सरसों की फसल में फूल आने पर मधुमक्खियां फूल से रस लेकर शहद का निर्माण करती हैं जिससे दो लाभ होते हैं सबसे पहले तो सरसों का शहद तैयार होता है. और दूसरा यह कि मधुमक्खियां परागण भी करती हैं जिससे फसल का उत्पादन भी बढ़ जाता है.

सरसों तेल उत्पादन

सरसों का तेल बहुत उपयोग किया जाता है चाहें वो भोजन में हो, फ़ास्ट फ़ूड में हो या कॉस्मेटिक या किसी और इंडस्ट्री में हो तो आप भी इस बिज़नेस को करके बहुत बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं आप चाहें तो छोटे स्तर से भी शुरुआत कर सकते हो और एक बड़े स्तर से भी!

सरसों की खेती

सरसों की खेती भी एक बिज़नेस है अगर आप ज्यादा पैसा नहीं लगाना चाहते हैं तो आप सरसों की खेती करके भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं इसमें बस आपको खेती में रूचि और खेती का ज्ञान होना चाहिए.

बोनस बिज़नेस आईडिया

यह बिज़नेस आईडिया बहुत आसान है, इस बिज़नेस में आपको करना यह है कि ऊपर हमने जितने भी बिज़नेस बताये हैं उन बिज़नेस करने वालो खोजना है और उनको अच्छी गुणवत्ता वाली सरसों को बेचन है इसमें आपको ज्यादा पैसा भी नहीं लगेगा और खेती का ज्ञान भी नहीं जरुरी है बस आपको मेहनत करनी होगी। इसमें आपको लोगों से बातचीत और कनेक्शन अच्छे रखने होंगे.

ऐसे ही जानकारियों के लिए हमसे वाट्सएप पर जुड़ें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *